विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
दीपावली के अवकाश के पूर्व, सिरबोड़ा स्थित विद्यालय प्रांगण में प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के उद्देश्य से विविध गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानपाठक धर्मेंद्र नाथ राणा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि संतलाल बारीक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानपाठक धर्मेंद्र नाथ राणा ने दीपावली के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को पटाखों से होने वाले प्रदूषण और उससे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दिया सजाओ प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कस्तूरी और चेतना को दूसरा स्थान मिला। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में तनुजा ने प्रथम और अमृता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं बालवाड़ी से सान्वी और खुशबू क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में मिडिल से वर्षा और प्राइमरी से कुलदीप प्रथम रहे, जबकि रंगोली प्रतियोगिता में सरिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, सुआ नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया। नृत्य का निर्देशन महेश कुमार साहू द्वारा किया गया।विद्यालय के प्रधानपाठक हीरालाल साहू ने बच्चों को इस दीपावली को पर्यावरण-संरक्षण के साथ मनाने की प्रेरणा दी। साथ ही, सुरक्षित शनिवार के तहत भूकंप से बचाव के तरीकों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन कमलेश बारिक ने किया और निर्णायक मंडल में क्षिरोद्र कुमार चौधरी, अनिता साहू, और महेश कुमार साहू ने अपनी भूमिका निभाई। समापन पर सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।
विद्यालय के शिक्षकगण क्षिरोद्र कुमार चौधरी, अनिता साहू, महेश कुमार साहू, कमलेश बारिक एवं विद्यालय स्टाफ के महेंद्र नायक, धरणीधर नायक, बेलमती नायक, जयदेव बुडेक और पिंटू ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।इस आयोजन ने बच्चों के मन में दीपावली को पर्यावरण-मित्रवत तरीके से मनाने की भावना उत्पन्न की।