नीलामी से पालिका को हुई 1 लाख 62 हजार रुपए की आय
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शुक्रवार को नपाध्यक्ष सभाकक्ष में दीपावली पर्व हेतु अस्थाई फटाका दुकान की लॉटरी सिस्टम से नीलामी की गई। उक्त नीलामी से पालिका को कुल 1 लाख 62 हजार रूपये की आय हुई। नगर पालिका के उपभियंता अमन चन्द्राकर की उपस्थिति में अस्थाई फटाका दुकान के लिए इच्छुक लायसेंसी फटाका व्यापारियों को लाटरी के माध्यम से दुकानों का आबंटन किया गया। राजस्व प्रभारी दिलीप चन्द्राकर ने बताया कि इस वर्ष फटाका दुकान लगाने के लिए राजस्व शाखा में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनमें 54 आवेदकों द्वारा शुल्क का भुगतान किया गया। इस वर्ष प्रति दुकान के आबंटन में शुल्क में 500 रुपये की वृद्धि करते हुए 3000 रूपये प्रति फटाका दुकान निर्धारित किया गया था। इससे पालिका को 1 लाख 62 हजार रुपए की आय हुई है। आबंटन के दौरान दिलीप चन्द्राकर, सिताराम तेलक, नौशाद बक्श के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व फटाका व्यपारी उपस्थित रहे।
फोटो