जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है – जयराम दास
‘जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित हुए भाजयुमो नेता जयराम दास
दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर। शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर में “जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत” विषय पर शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जयराम दास ने मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होकर उपस्थित जनों को सम्बोधित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। यह सोचकर गर्व होता है कि अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों का जन्म जनजातीय समाज में हुआ। अपने देश के लिए संघर्ष करने की परम्परा जनजातीय समाज में प्रारंभ से रही है। शहीद वीर नारायण सिंह, गैंद सिंह, गुण्डाधूर जैसे अनेक महान नायकों ने अपना बलिदान दिया है।
भाजयुमो प्रदेश मंत्री जयराम दास ने कहा कि पूरी दुनिया आज जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौतियों से गुजर रही है। ऐसे में प्रकृति का संरक्षण बहुत आवश्यक है। जनजातीय समाज ने हमें प्रकृति के संरक्षण का मार्ग दिखाया हैै, जो आज भी अनुकरणीय है। जनजातीय समाज में प्रकृति की पूजा की परम्परा है, जिससे आज सभी वर्गों को सीखने की आवश्यकता है।
श्री दास ने कहा कि जनजातीय संस्कृति में गहरी आध्यात्मिकता छिपी है। प्रकृति को सहेजकर, प्रकृति के अनुकूल जीवन जीना, बड़े-छोटे, स्त्री-पुरुष में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना। सब एक बराबर हैं और प्रकृति का उपहार सबके लिए है। ये बातें हमें जनजाति समाज से सीखने की आवश्यकता है। वास्तव में जीवन जीने की कला जनजातीय समाज से सीखनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, संस्था के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र मोतीवाला, बस्तर के लोक कलाकार लखेश्वर खुदराम, कार्यक्रम के संयोजक वैष्णवी मंडावी, पदमनी ठाकुर एवं शासकीय नवीन संगीत महाविद्यालय आसना के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।