महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं हेतु विभागीय प्रश्न मंच(सामान्य ज्ञान) प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ. अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट के मार्गदर्शन एवं डॉ. मालती तिवारी विभाग अध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग के निर्देशन में तथा श्री केसर चंद्र बनपाल सहायक प्राध्यापक व श्री विजय कुमार मिर्चे के उपस्थिति में संपन्न हुआ । प्रश्न मंच में पाश्चात्य एवं भारतीय राजनीतिक चिंतकों , सामान्य ज्ञान छत्तीसगढ़, लोक प्रशासन, भारतीय संविधान, स्थानीय स्वशासन, शोध प्रविधि, अंतरराष्ट्रीय राजनीति एवं समसामयिक विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए । प्रश्न का स्वरूप बहु वैकल्पित रहा ,जिसमें चार विकल्प दिए गए थे जिसमें से एक सही उत्तर अंकित था । यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के भय से मुक्ति एवं परीक्षा के समय होने वाले मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर तृतीय सेमेस्टर से जानू परवीन , टिकेश्वरी नेताम , मोनिका , गोपी सिन्हा , पूनम पटेल , हिना साहू , युवराज साहू , अनिशा मिंज़ तथा प्रथम सेमेस्टर से पंकज , मनोहर , उपेन्द्र पटेल , पूजा , ममता , मायावती , प्रियंका , जानकी ,आरती प्रजापति इत्यादि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
फोटो