अनूपपुर । श्रमिक यूनियन शाखा अनूपपुर के सचिन नासिर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आने वाले ट्रेड यूनियन चुनावों हेतु आज दिनांक 24/10/24 को बिलासपुर में श्रमिक यूनियन ने नॉमिनेशन दाखिल किया । जिसमे AIRF के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा का आगमन हुआ। जिसमे भारी तादात में लगभग 1500 कर्मचारी उपस्थित रहे कामरेड साथियो के बीच शिव गोपाल मिश्रा का भव्य स्वागत हुआ और मिश्रा जी ने रेलवे स्टेशन से जोरदार भाषण द्वारा नामांकन रैली का आगाज किया । शिवगोपाल मिश्रा ने अपने भाषण में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया। UPS पेंशन के बाद किसी भी कीमत पर OLD पेंशन के बचे हुए लाभों को सभी रेलवे कर्मचारियों को दिलाना।लोको पायलट को 4600 ग्रेड पे दिलवाना ।ट्रैक मन साथियों के लिए LDC ओपन टू ऑल। ट्रैक मन साथियों को 16 किलोमीटर पेट्रोलिंग के स्थान पर 12 किलोमीटर करना । ट्रैकमैनो को 4200 ग्रेड पे दिलवाना। सहायक लोको को रिस्क अलाउंस दिलवाना एवं इनीशियल अपॉइंटमेंट लेवल – 5 करवाना। लोको पायलट को प्रमोशन के समय 35400 रुपए बेसिक के स्थान पर 39900 रुपए बेसिक दिलवाना। मेडिकली डी कैटेगराइज़ लोको पायलट /सहायक लोको पायलट को प्रमोशन चैनल खोलना।इसके अतिरिक्त श शिव गोपाल मिश्रा ने बिलासपुर सेक्शन में ट्रैक मन साथियों से मुलाकात की एवं उन्हें हर तरह की संभव मदद सिलवाने एवं उनकी हर मांगों को पूरा करने हेतु उचित कदम उठाएं । जिससे आने वाले निकट समय में जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।इसके साथ ही उन्होंने श्रमिक यूनियन को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु सभी से आह्वान किया।जैसा कि आप जानते की AIRF जो भी वादा करती है उसे अवश्य निभाती है।।*
Previous Articleकिसान सम्बंधित समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश, मस्तूरी ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
Next Article आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी
Related Posts
Add A Comment