जिले के सैकड़ों स्कूलों में अध्ययन व्यवस्था रही प्रभावित
पुरानी सेवा गणना सहित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर धरना स्थल पर डटे रहे
रैली निकलकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, वित्तमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कांकेर – छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय आहवान पर कांकेर जिले के हजारों शिक्षकों ने गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहकर स्थानीय नया बस स्टैंड के बाजार डोम में धरना प्रदर्शन में बैठे। जिसका व्यापक असर जिले के स्कूलों में देखने को मिला,स्कूलों में शिक्षक की अनुपस्थिति में खेलते नजर आये तथा स्कूलों में माध्यन्ह भोजन के पश्चात् सुनसान नजर आये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साथ एलबी संवर्ग के शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना,वेतन विसंगति दूर करने,क्रमोन्नति- समयमान प्रदान करने, नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन देने सहित देय तिथि से एरियर्स के साथ केंद्र के समान डीए प्रदान करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। विदित हो कि इसमें से अधिकांश मांगे वर्तमान सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में मोदी कि गारंटी के रूप में समाहित है। जिसे लेकर शिक्षकों ने जमकर हल्ला बोला।
मंच संचालन करते हुए जिला सहसंचालक संतोष जायसवाल, नंदकुमार अटभैया ने कहा कि वर्तमान सरकार जब विपक्ष में थी तब इन्हीं के नेता शिक्षकों की मांगों समर्थन में धरना स्थल पर पहुंच कर तत्कालीन सरकार को जमकर कोसती थी और सत्ता में आने के बाद मांगें पूरा करने का संकल्प लेती थी,परन्तु अब सत्ता में आने के बाद सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में चले गई है। प्रदेश सहसंचालक वाजिद खान,हेमेंद्र साहसी,राजेश शर्मा ने सरकार को कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सभा से जमकर हल्ला बोला ।धरना उपरांत रैली नया बस स्टैंड कांकेर बाजार डोम से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, वित्त मंत्री सहित विभागीय सचिवों के नाम ज्ञापन व मांगपत्र सौंपा गया। शिक्षक मोर्चा के संचालको ने इस दौरान यह भी घोषणा की है कि मांगें यदि शीघ्र पूरा नहीं हुई तो आने वाले दिनों में स्कूलों में तालाबंदी क़र राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन को प्रांतीय सहसंचालक वाजिद खान हेमेंद्र साहसी, राजेश शर्मा जिला संचालक स्वदेश शुक्ला,उत्तम सिन्हा,प्रकाश कांगे,सहसंचालक डाक्टर कृष्णमूर्ति शर्मा, ललित नरेटी,लक्ष्मीकांत साहू, कमलेश निषाद ने संबोधित किया।
इस दौरान मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच,नितेश उपाध्याय,गोरखनाथ ध्रुव,भोला प्रसाद ठाकुर,प्रकाश चौधरी,पंकज बाजपेई,निरंकार श्रीवास्तव,हेमंत श्रीवास्तव,आबिद खान,बलविंदर कौर बोधन साहू,डुमेंद्र साहू,खम्मन नेताम,सत्यनारायण नायक धर्मराज कोरेटी,कुमार मंडावी,रंजीत कर,देवाय सोनी,अहिल्या जैन,लता सलाम,शकिला नेताम,रसीलाभंडारी,रमशिला टंडन,गणेश्वरी गावड़े,सहित हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।