बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार पेंशन धारको का डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु विशेष शिविर ब्लाक मुख्यालयों के पोस्ट आफिस में आयोजित होगा जिसमें पेंशन धारक सेवा निवृत्त कर्मचारी उपस्थित होकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकेंगे। जिला कोषालय अधिकारी श्री महावीर टंडन ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशन धारकों का डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र डीएलसी बनाया जाएगा इस हेतु विशेष शिविर 4 नवंबर को बीजापुर मुख्यालय के जयस्तंभ चैक स्थित पोस्ट आफिस में उपस्थित होकर डीएलसी बनवाया जा सकता है, संपर्क हेतु मोबाईल नंबर 6263815727 इसी तरह 8 नवंबर को भोपालपटनम बस स्टैण्ड के समीप स्थित पोस्ट आफिस में डीएलसी बनाया जाएगा संपर्क हेतु 6264498287, भैरमगढ़ में 16 नवंबर को शिविर पोस्ट आफिस में आयोजित होगा संपर्क नंबर 9406004107 में किया जा सकता है। इसी तरह उसूर ब्लाक के लिए आवापल्ली के पोस्ट आफिस में 25 नवंबर को डिजीटल प्रमाण पत्र बनाया जाएगा जिसके लिए 7880000887 पर संपर्क किया जा सकता है। डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र पोस्ट आफिस से बनवाने का शुल्क मात्र 70 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं आम दिनों में भी डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु पोस्ट आफिस में संपर्क कर सकते हैं तथा निःशक्त पेंशन धारक चलने-फिरने में असमर्थ हैं वह भी दिए गए मोबाईल नम्बरों के माध्यम से संपर्क कर अपने घर पर ही जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।