शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–सिलफिली में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नवीन उद्योग स्थापना एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहन हेतु विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर स्वालंबन का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा किया गया, जिसमें शासकीय नवीन महाविद्यालय सिलफिली के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना और औद्योगिक नीति के संबंध में जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से दिया गया। इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के प्रबंधक श्री जय सिंह राज द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनाके अंतर्गत उद्योग एवं सेवा उद्यम स्थापना हेतु आवेदन की प्रक्रिया एवं उपलब्ध सुविधाओं के संबंध जानकारी दी गयी । प्रबंधक श्री अवधेश कुशवाहा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति, नवीन उद्योग स्थापना और विभागीय सुविधाओं एवं लायसेंसिंग प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी । चार्टर्ड एकाउण्टेंट श्री मयंक गोयल द्वारा पीएमएफएमई, जी0एस0टी0 और आयकर के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई । छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा-सिलफिली के शाखा प्रबंधक श्री विवेक साकेत ने ऋण हेतु बैंकिंग प्रक्रिया के विषय मेंजानकारी दी गई ।
इस स्वावलंबन शिविर में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक-श्रीमती सालिनी संता कुजूर, श्रीमती अंजना, श्री अजय कुमार तिवारी, श्री भरतलाल कंवर, श्री आशिष कौशिक, श्री जाकिर, स्वाति यादव, नीलू सिंह एवं जिलाव्यापार एवं उद्योगकेन्द्र, सूरजपुर के महाप्रबंधक श्रीमती टी.तिग्गा, श्री संजय लकड़ा, सहायक प्रबंधक तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री अमित बनाफर और आभार प्रदर्शन प्राचार्य, डॉ. प्रमिला एक्का द्वारा किया गया है ।