पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
स्थानीय गुरु तेगबहादुर धर्मशाला में छत्तीसगढ हिंदी साहित्य परिषद जिला महासमुंद के पदाधिकारी सदस्यों का शपथ ग्रहण व सम्मान कार्यक्रम सोल्लास सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तस्वीर पर मुख्य अतिथि डॉ. शशांक गुप्ता रायपुर , सभा अध्यक्ष श्रीमती आभा तिवारी शिक्षाविद व विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. अनसुइया अग्रवाल , साहित्यकार श्रीमती नीतिश्री गुप्ता , नर्मदा प्रसाद नरम , गिरीश पंकज , डॉ. चितरंजन कर , जी आर राणा , डॉ. महेंद्र ठाकुर , देवधर महंत , डॉ . शिवशंकर पटनायक के कर कमलों से पूजा अर्चना कर व नन्हीं अदृजा डे द्वरा राज्यगीत अरपा पैरी के धार … प्रस्तुत कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ साहित्यकार संतोष गुप्ता ने समिति गठन के उद्देश्यों को विस्तार से चर्चा करते कहा कि समिति गठन का उद्देश्य साहित्य साधना करना , नारी अस्मिता की रक्षा करना , नवोदित रचनाकारों को साहित्य लेखन में प्रोत्साहित करना बताया । संगठन सचिव साहित्यकार शिखा दास ने कार्यक्रम पूर्व नारी सशक्ति पर विचार व्यक्त करते कहा कि
आत्मनिर्भर नारी, सशक्त नारी, समन्वयकारी नारी, मार्गदर्शक नारी, सकारात्मक ऊर्जा से लवरेज नारी तथा हर प्रकार के शोषण दमन उत्पीड़न के विरुद्ध शंखनाद करती नारी आदि. नारी अस्मिता का संघर्ष नारी की इसी भूमिका में अपनी पहचान बना सकती है, अन्यथा पहचान की तलाश में भटकते रहने की गुंजाइश हमेशा बनी रहेगी ।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. शिवशंकर पटनायक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते अतिथियों से परिचय कराया पश्चात समिति के प्रान्त अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद नरम ने समिति के संरक्षक , पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई । इस अवसर पर साहित्यकार नर्मदा प्रसाद नरम ने कार्यक्रम की सराहना करते साहित्यकार डॉ. शिवशंकर पटनायक के साहित्य पर चर्चा करते समस्त अतिथियों के करकमलों से डॉ. के मानद उपाधि प्राप्त होने पर समस्त अतिथियों के करकमलों से शॉल व श्रीफल से सम्मान किया । मुख्य अतिथि डॉ. शशांक गुप्ता , सभा अध्यक्ष आभा तिवारी , विशिष्ठ अतिथि प्रो डॉ अनसुइया अग्रवाल ,नीति श्रीगुप्ता का अभिनंदन करते साहित्यकार बीजू पटनायक , डॉ . कुलवंत आजमानी द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया । सभा को समिति के उपाध्यक्ष पत्रकार रजिंदर खनूजा ने संबोधित करते हुऐ उपस्थित अतिथियों व समिति सदस्यों को सफल आयोजन पर बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की । आगे उन्होंने निरंतर समाज हीत में रचना धर्मिता बनाये रखने की बात कही । डॉ. मीनकेतन दास ने संबोधित करते समिति को सफल आयोजन के लिये बधाई दी । आयोजन के दौरान श्रीमती सविता दास व दिनेश पटनायक ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किये जिसे सराही गई । इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों का शॉल , श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार संतोष गुप्ता , शिखा दास व आभार साहित्यकार नर्मदा प्रसाद नरम ने की ।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक साहित्यकार संपादक के . पी. साहू , अर्चना महान्ति , श्रीमती ममता ठाकुर , कुमुद कश्यप , साहित्यकार जितेश्वरी साहू , जाकिर कुरैशी , अमृतलाल पटेल , विपिन महान्ति , अरुण श्रीवास्तव , श्रीमती सविता श्रीवास्तव का योगदान रहा । कार्यक्रम में डॉ. कविता अग्रवाल , देवेश गुप्ता , देवीश्री गुप्ता , अनंत सिंह वर्मा , साहित्यकार प्रवीण प्रवाह , श्रीमती सरोज साव , रमेश भोई , गंगा साहू आदि उपस्थित थे ।
फ़ोटो