बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
– सद्भावना स्कूल लालपुर संकुल मुरता विकासखंड नवागढ़ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संवैधानिक मूल्यों पर आधारित शिक्षाप्रद नाटक की प्रस्तुति की गई।प्रधान पाठक श्री बृजपाल सिंह डाहिरे ने इस कार्यशाला के माध्यम से बताया की सद्भावना के उद्देश्यों को प्राप्ति के लिए हमें समाज में शांति, सद्भाव, और एकता व अखंडता बनायें रखना है। इसके लिए इंसानों में लोगों के प्रति सम्मान, उदारता और सहयोग की भावना होना नितांत जरूरी हो जाता है, समानता में विश्वास, विविधताओं को सराहना आदि महत्वपूर्ण संवैधानिक मूल्यों की प्राप्ति होती है। शिक्षक शांत कुमार पटेल ने बताया कि सद्भावना स्कूल लालपुर में संवैधानिक मूल्यों को लेकर पिछले वर्षों से कार्य चल रहा है जिससे नए-नए परिवर्तन देखने को मिल रहा है,सद्भावना स्कूल के कारण शाला प्रारम्भ एवं छुट्टी के समय प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राएं बिना लिंग भेद के लड़की और लड़का आगे पीछे ऊचाई के हिसाब से कताररबद्ध होकर प्रार्थना करते है।सभी बच्चे मध्यान्ह भोजन में बिना लिंग भेद के कतारबद्ध रूप से बैठकर मध्यान भोजन करते हैं, और अन्य कार्य सभी छात्र-छात्राएं मिलकर एक साथ करते हैं। महात्मा गांधी जी के जीवनी को लेकर आयोजित कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से अंकिता मैम, प्रधान पाठक श्री रामायण मनहरे, श्री बृजपाल सिंह डाहिरे, शिक्षक मोतीराम पात्रे, घनश्याम प्रसाद साहू, शांत कुमार पटेल उपस्थित रहे।