सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गंधेलडीपा में कार्यरत शिक्षिका उषा चौहान के द्वारा अपनी माता जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर नेवता भोज कराया गया।बच्चों को नेवता भोज में खीर,पुड़ी,केला का वितरण किया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, प्रधान पाठक, स्मार्ट माता,रसोईया, सफाई कर्मचारी ,पालक एवं बच्चे उपस्थित थे।इसी प्रकार शास. हाई स्कूल सिंघोड़ा में लिंगराज ठाकुर एवं परिवार, ग्राम सिंघोड़ा द्वारा अपने पुत्र धनंजय ठाकुर कक्षा 7 वीं के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नेवता भोज का आयोजन किया गया। न्योता भोज में दाल, चावल, मिक्स सब्जी, टमाटर चटनी और पापड़ दिया गया। मिडिल एवं हाई स्कूल सिंघोड़ा के शिक्षकगण एवं बच्चों के द्वारा छात्र धनंजय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। प्र.प्राचार्य संतोष कुजूर द्वारा लिंगराज ठाकुर एवं परिवार के समक्ष विद्यालय से जुड़ने एवं न्योता भोज के आयोजन हेतु आभार प्रकट किया गया।
फोटो