दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
अखिल भारतीय भतरा समाज के द्वारा आयोजित कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड में नयाखानी मिलन समारोह में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए।
सांसद निर्वाचित होने के पश्चात प्रथम भतरा समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे सांसद का समाज के सदस्यों ने पारंपरिक नृत्यों के साथ भव्य स्वागत किया।
हजारों की संख्या में पहुँचे समाज के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए इस दौरान श्री कश्यप ने कहा कि नवाखाई पर्व का मतलब सिर्फ उत्सव नहीं है। इसके अलावा भी अनेक उद्देश्य हैं। आदिवासियों के लिए पर्व ऐसा आयोजन होता है, जिसमें हजारों सालों से पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित ज्ञान को सतत् हस्तांतरित करने का प्रयास करते हैं। हमारे पुरखों द्वारा संरक्षित प्रकृति के अनमोल उपहार आने वाली पीढ़ी को भी मिल सके। इस महापर्व में अनेक महान उद्देश्य छुपे हुए हैं, नया खानी महापर्व में प्रकृति में सर्वप्रथम उत्पदित धान को अपने पुरखों, देवी-देवताओं, पेन के समक्ष समर्पण करते हैं।