तनुज सरकार । पखांजूर में हर साल फटाखों की गूंज बंगाली समाज के लक्ष्मी पूजा से शुरु हो जाती है। इस बीच लाइसेंस धारी दुकानदारों के बीच बिन लाइसेंस वाले दुकानदार खुले आम शासन प्रशासन के नियमों का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। उनके एक्सपायरी फटाखे कही न कही हर साल बड़ी दुर्घटना को न्यौता देते है और दिवाली के शुभ दिन में कई परिवारों की खुशियों को गम में बदल देते है ऐसा नहीं कि इन दुकानदारों को कुछ नहीं पता ,मगर उन्हें ये मालूम है कि लचीली कानून व्यवस्था और जांच दल उनके द्वारा सम्हाल लिए जाएंगे। हर साल बिन लाइसेंस की दुकान पूरे परलकोट क्षेत्र में संचालित होती है जिसमें बिक रहे समान की वैधता और सुरक्षा की जांच के लिए कोई अधिकारी जिम्मेदारी नहीं लेता ऐसे में हर साल इनकी तादात काफी बढ़ रही है जिससे दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है ।
पूजा की भीड़ में कही गुम हो जाती है कानून व्यवस्था बिन लाइसेंस के फटाखे दुकानों को लीपा पोती करके छोड़ा जाता हर बार ।
Previous Articleसवाना कम्पनी द्वारा फसल प्रदर्शन – सवा 7501
Next Article स्थानीय पुलिस प्रशासन सुस्त, चोर मस्त – भटगांव
Related Posts
Add A Comment