छत्तीसगढ़ी संस्कृति की शानदार प्रस्तुति से सजी स्वदेशी मेला, स्कूली छात्राओं ने मोहा मन
बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) – विधायक दीपेश साहू आज कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले के तीसरे दिन मुख्यअतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्वदेशी उत्पादों की सराहना की और स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों के प्रयासों की प्रशंसा की। स्वदेशी मेला में स्कूली छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी परंपरा और संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें राज्य की समृद्ध लोकसंस्कृति और रीति-रिवाजों को जीवंत कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकगीत, सुआ नृत्य, और विभिन्न नृत्य शामिल थे, जो छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं। छात्राओं ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक परिधान पहनकर अपने नृत्य और गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए,जिससे अपने देश पर गर्व हो ।मेरा जुड़ाव कवर्धा से रहा ,मेरा ननिहाल होने
के कारण मेरा लगाव यहां से रहा हैं। विधायक जी ने स्वदेशी मेले की प्रशंसा की। विधायक बेमेतरा दीपेश साहू ने कहा कि स्वदेशी मेला का आयोजन से लोगों को अपने देश से जोड़ रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वदेशी को लेके आगे बढ़ रहे है। आज मेला में अलग–अलग दुकान दार सम्मिलित हुए है। मोदी जी स्थानीय उत्पाद मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रहे है। मोदी जी सपना को सोच के आगे बढ़ रहे है उसे पूरा करना है। मोदी जी 2042 तक विकसित भारत का सपना देश रहे है। इसके लिए स्थानीय उत्पाद पर जोर दे रहे है। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और हमारा देश आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़ सकेगा।
इस दौरान डॉ अतुल जैन, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, मोतिराम चंद्रवंशी, श्रीमती कमल सोनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, श्री संतोष पटेल, नंदलाल चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सभापति मुकेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर, अतुल देशलहरा, जसविंदर बग्गा, कैलाश चंद्रवंशी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, विकाश तम्बोली, दीना नाथ साहू साकेत साहू, आशीष साहू, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।