बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज)
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 18.10.2024 को थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत ग्राम समेसर स्ट्रीट लाईट के नीचे आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना नवागढ पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो 1. कार्तिक चतुर्वेदी उम्र 50 साल,2. दीपक साहू उम्र 45 साल साकिनान साकिन छेरकापुर, 3. अक्ष्य मिरचण्डे उम्र 22 साल, 4. मनोहर दास वैष्णव उम्र 39 साल, 5. राजेश कुमार मिरचण्डे उम्र 24 साल साकिनान समेसर थाना नवागढ जिला बेमेतरा, 6. योगेन्द्र बंजारे उम्र 25 साल साकिन बैतलपुर थाना सरगांव जिला मुंगेली के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 6,720/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी उप निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक प्रकाश राजपूत, ओमप्रकाश मनहरे, आरक्षक राहुल दुबे, राजेन्द्र साहू, चंद्रप्रकाश जोशी, भुपेन्द्र चंद्रवंशी फिरोज साहू एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।