जनपद पंचायत से नही दे रहे है कार्यवाहक सरपंच को पदभार पखांजूर। जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के अंर्तगत ग्राम पंचायत लखनपुर के सरपंच को उच्च न्यायालय से 23 सितंबर को पद से भारमुक्त कर दिया गया।जिसके उपरांत 15 अक्टूबर को पंचायत में बैठक किया गया है।
बैठक में जनपद से पंचायत इंस्पेक्टर संतराम वर्मा पहुचे है। जिसमे सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित कर उपसरपंच पल्लव विश्वास को कार्यवाहक सरपंच का प्रभार दिया जाता है, बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाता है। जिसमें जनपद के टीम सहित वार्ड पच, सचिव भी उपस्थित रहे। बैठक के दूसरे दिन ही कार्यवाहक सरपंच को प्रभार दिया जाना था।लेकिन तीन दिन बीत जाने के उपरांत भी अब तक कार्यवाहक सरपंच को प्रभार नही दिया गया है, जिससे कि पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा है,जिसके उपरांत ग्रामसभा होता है और उपसरपंच को कार्यवाहक सरपंच बनाया जाता है,लेकिन 72 घंटा बीतने के बाद भी प्रस्ताव महक फाईलो में दबा रहा गया और नियुक्ति कार्यवाहक सरपंच पल्लव विश्वास को प्रभार नही दिया गया है,जिससे पंचायत के कार्य मे बाधा उत्पन्न हो रहा है। आम जनता के रोजमार्य के दैनिक कार्य प्रवाहित हो रहा है,प्रस्तावित होने के 3 दिवस बीतने के उपरांत भी कार्यवाहक सरपंच को प्रभार न देना जनपद पंचायत की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। अब यहा देखना है आखिर कब पद भार उनको मिलता है जो अभी सोचने का विषय है।