बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) – रेवेंद्र सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा में 18 अक्टूबर को साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साइबर सेल जिला-बेमेतरा के प्रधान आरक्षक श्री लोकेश सिंह ने छात्रों, अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने एपीके स्कैम, सिम स्वैपिंग, सेक्सटॉर्शन, टोल-फ्री नंबर स्कैम, हाई रिटर्न निवेश धोखाधड़ी, लॉटरी स्कैम, फेक लोन एप, ट्रैवल एजेंसी स्कैम, पार्ट-टाइम जॉब ऑफर स्कैम, डीप फेक वीडियो स्कैम और फेक पुलिस स्कैम जैसे मामलों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक क्लोनिंग स्कैम के खतरों और इससे बचने के उपायों पर भी चर्चा की।
श्री सिंह ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी, जहां साइबर अपराधों की शिकायत की जा सकती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना और जनता को इनसे बचने के उपाय सिखाना था।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. संदीप भंडारकर ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा तथा महत्व को बताते हुए सभी को जागरूक रहने की सलाह देते हुए साइबर सेल बेमेतरा को धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. टी. डी. साहू, डॉ. यू. के. धु्रव, डॉ. असित कुमार, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. भारती बघेल, डॉ. साक्षी बजाज, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. नूतन सिंह, श्रीमती सुनिता सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment