नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) – शरद पूर्णिमा पर बाघुल में आयोजित मां गंगा स्वरूपा हॉफ नदी महाआरती तृतीय वर्ष पर पूरे गांव के बुजुर्ग, महिला,पुरुष,युवा, और बच्चे स्वफुर्त शामिल होकर अपनी आस्था का परिचय दिए। जिस पवन पवित्र हॉफ नदी में ग्राम वासी अपना जीवन निर्वाह करते हैं उसके प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा प्रदर्शित करने हेतु हर साल शरद पूर्णिमा पर भव्य महाआरती का आयोजन करते हैं और जीवन दायिनी मां हॉफ नदी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं। जिसमें बुधवार को ग्राम देवता बैगा बावा से छोटे छोटे बच्चे और महिलाओं द्वारा रामधुनि समिति के साथ कलश यात्रा निकाला गया जिसमें आमीन माता महिला समिति की माताएं आकर्षक वेशभूषा में और समस्त ग्रामवासी सपरिवार शामिल होते हुए मां महामाई का दर्शन करते श्री राम जानकी मंदिर तट बटेश्वर महादेव के सानिध्य में बेहतरीन महाआरती की जिसमें पहले धूप से भोले शंकर की आरती की गई जिसने मां गंगा को अपने जटा में धारण किया। फिर उसके बाद पूरे उमंग, आस्था और श्रद्धा के साथ मां गंगा की भव्य महाआरती की गई। इस महाआरती में पूरे गांव ने शामिल होकर अपनी पूर्ण आस्था का परिचय दिया। इस आयोजन का यह तीसरा वर्ष था इसके प्रति गांव के उमंग और उत्साह से आने वाले वर्ष में यह आयोजन और भव्य रूप लेगा ऐसा प्रतीत होता है।