राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
दिवाली आई और चोरी की वारदातें शुरू हो गईं लोगों की मांग है कि पुलिस दिवाली के समय पहले से ही कार्रवाई करे.
बड़ौली गांव के चामुंडा नगर इलाके में पूनम की रात एक साथ पांच मंदिरों में हुई चोरी से ऐसा लग रहा है कि चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं क्योंकि पंद्रह दिन पहले भी चोरों ने इन्हीं मंदिरों में चोरी की थी शनिदेव मंदिर में चोरी, बड़ौली ए.पी. जमादार ने मौका मुआयना करने की जहमत तक नहीं उठाई, उसके दो दिन बाद चामुंडानगर इलाके में सड़क के बगल में स्थित रामदेवपीर मंदिर में दान पेटी तोड़कर चोरी कर ली गयी.
हालांकि, ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस ने गश्ती या होम गार्ड का प्वाइंट नहीं लगाया, फिर पंद्रह-बीस दिन बाद एक ही रात में पांच मंदिरों में चोरी कर यह साबित कर दिया कि चोर पुलिस से खौफ खाते हैं चोरी करने वाले लोगों में भय का माहौल है. घर के बाहर भी मवेशी या वाहन कितने सुरक्षित हैं, इसे लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो सर्दी शुरू होने से पहले ही चोरियां होने लगी हैं दिवाली में हलचल मचाने के लिए उनके पास चोरों को पकड़ने का समय नहीं है