नवागढ़ पुलिस के ऊपर भी लगाए है आरोप
जांजगीर – चांपा ( ट्रैक सीजी न्यूज / प्रमोद कश्यप )
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम बड़ेना निवासी किशन कश्यप ने न्याय की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर में अपनी पत्नी मंजू कश्यप और ससुर बद्रीविशाल कश्यप ग्राम महंत के ऊपर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर में शिकायत की है किशन कश्यप ने अपनी शिकायत पत्र में कहा है कि मेरी पत्नी के द्वारा मेरे एवं मेरे माता-पिता के विरुद्ध थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो न्यायालय नवागढ़ में विचार दिन है तथा मेरे विरुद्ध परिवार न्यायालय जांजगीर में भरण पोषण का आवेदन पेश की है इसी बीच दिनांक 14 /10/ 2024 को लगभग 2:00 से 3:00 बजे दोपहर को मेरी पत्नी मंजू कश्यप एवं ससुर बद्री विशाल दोनों मेरे गैर मौजूदगी में मेरे घर ग्राम बड़ेना में पुलिस के साथ आई थी पूछने पर पुलिस वालों ने पुलिस अधीक्षक जांजगीर के आदेश अनुसार कार्यवाही करना बताए थे तब घर में उपस्थित मेरे माता-पिता एवं मेरी बुआ को डरा धमका कर घर के अंदर घुस गए और मेरी पत्नी मंजू कश्यप एवं मेरे ससुर बद्री विशाल घर में रखे कीमती सामान जमीन का दस्तावेज एवं सोना चांदी का जेवर को लेकर चले गए और अलमारी का चाबी को भी ताला लगा कर चले गए थे तथा अलमारी में रखें मंजू कश्यप का चिकित्सीय उपचार की रशीद को भी लेकर चले गए घर का पूरा सामान बिखेर दिए थे और बहुत सारा नुकसान कर दिए थे मेरे ससुर ने मुझे धमकी दिया है कि तेरे पुत्र रुद्रांश कश्यप जो की 01वर्ष 10 माह का है जो हमारे पास है उसे किडनैप करवा दूंगा और झूठा केस में फंसा दूंगा करके धमकी भी दिए है। जिसके खिलाफ आज मैं उचित न्याय की मांग को लेकर और मेरे पत्नी मंजू कश्यप ससुर बद्रीविशाल कश्यप और थाना नवागढ़ पुलिस के विरुद्ध उचित जांच की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला से शिकायत उचित न्याय की मांग की है ।