कमिश्नर एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में सुनी गई लोगों की समस्याएं
जन कल्याण शिविर में 330 मरीज का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण उपलब्ध कराई गई नि: शुल्क दवाइयां
किसानों को वितरित किए गए मसूर, बीज के मिनी किड्स एवं किसानक्रेडिट कार्ड
अनूपपुर 16 अक्टूबर 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री श्रीमन शुक्ला की पहल पर शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के दूरस्थ जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत लहसुना में संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला, अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण श्री रामलाल रौतेल, विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल मार्को, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य अधिकारी की उपस्थिति में जनमानस की समस्याएं सुनी गई एवं समस्याओं के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर में लगभग 352 समस्या मूलक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिसंख्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों के निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग ने समय सीमा में आवेदनों की निराकरण करने की निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनकल्याण शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जनकल्याण शिविर में कृषि विभाग ,उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, ग्रामीण एवं यांत्रिकी सेवा विभाग, पशुपालन विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिनके माध्यम से ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
संभाग स्तरीय जनकल्याण शिविर में स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का मौके पर आयोजन किया गया जहां लगभग 330 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जनकल्याण शिविर में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 89 हितग्राहियों को डिवर्मिंग, लिवर टॉनिक, दस्त गोली एवं पशुओं को होने वाले घाव के उपचार के लिए मलहम का वितरण किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 14 हितग्राहियों को मसूर बीज के मिनी किड्स का निःशुल्क वितरण किया गया तथा 13 हितग्राहियों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण भी किया गया। शिविर लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हितग्राही नित्या सैनी, प्रीति मैना एवं स्नेह सिंह को प्रतीक स्वरूप स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
जनकल्याण शिविर संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सुखदेव सिंह मरावी, संयुक्त संचालक कृषि श्री जे.एस. पेंड्राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजलि द्विवेदी सहित अनूपपुर जिले के सभी विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।