शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–जिला कलेक्टर सूरजपुर व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर हर महीने में एक दिन शिक्षक पालक शाला विकास प्रबंधन समिति के उपस्थिती में बैठक करना रहता है जिसको लेकर आज संस्था संचालक रमेश गुप्ता के अध्यक्षता में दोनों विद्यालय चंद्रमनी पब्लिक स्कूल सुदामा नगर व चंद्रमनी विद्या मंदिर राजकिशोर नगर का बैठक आयोजित किया गया जिसमें शिक्षा गुणवत्ता,रख रखाव, शुद्ध पेयजल,साफ सफाई वेश भूषा आरटी में अध्ययन रत छात्र छात्राओं और शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर चर्चा किया गया जिसमें सभी पालको व शिक्षको न अपना अपना सुक्षाव दिया और सर्व सुविधायुक्त नवाचारी गतिविधियों से परिपूर्ण कक्षा संचालन पर जोर देने को कहा व शासन के निर्देशानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी को अवगत कराया गया
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था संचालक रमेश गुप्ता, प्रधान पाठक उमेश गुप्ता, शिक्षिका आरती एक्का, अंजिता खेस, निर्मला मानिकपुरी,देव कुंवर, प्रमिला मेम, बृहस्पति, नील कुमारी, बजरंग गुप्ता, सुनिता,फुलेजेसिया टोप्पो, सुष्मिता लकडा, अपोलिना मेम, बुधराम,चंदरलाल,टेक राम, प्रताप, बलभद्र,शंशोधन, नरेंद्र,लखन मानिकपुरी,बुधन राजवाड़े, रूक्मणी, विश्वनाथ,तोलसाय, खलपति राजवाड़े, सीता,मिना,सोनकुवर, अक्षय पैकरा, कवल साय पैकरा,अयुब, सहित दर्जनों पालक जन उपस्थित थे।