नवागढ़ (ट्रैकसीजी न्यूज) – शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर संकुल मुरता विकासखंड नवागढ़ जिला बेमेतरा में छत्तीसगढ़ी भाषा जिला नोडल व्याख्याता श्री थलज कुमार साहू के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक शांत कुमार पटेल के द्वारा लालपुर स्कूल में नेवता भोजन करवाया गया। छत्तीसगढ़ी भाषा मास्टर ट्रेनर जिला बेमेतरा शांत कुमार पटेल ने बताया कि श्री थलजकुमार साहू सहज व सरल व्यक्तित्व के धनी,डाइट बेमेतरा में शिक्षकीय कार्य करने के साथ ही साथ पूरे बेमेतरा जिला में छत्तीसगढ़ी भाषा, सभ्यता, संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने, व छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रति रुचि जागृत करने के लिए प्रशिक्षण एवं सभी स्कूलों तक पहुंच कर शिक्षकों एवं बच्चों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। व्याख्याता श्री थलज कुमार साहू सर जी के के कुशल मार्गदर्शन से ही आज सांस्कृतिक कला मंच टीम तैयार कर पर्यावरण,शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं मतदाता जागरूकता प्रस्तुति जिला बेमेतरा दी गई जिसको कलेक्टर महोदय एवं जिला जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग सभी ने सराहा। आज के नेवता भोज के अवसर पर प्रधान पाठक श्री बृजपाल सिंह डाहिरे,श्री रामायण मनहरे,शिक्षक श्री घनश्याम प्रसाद साहू, श्री मोतीराम पात्रे,शांत कुमार पटेल एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
Previous Articleभाजपा सरकार में दम तोड़ रही है स्वास्थ्य व्यवस्था, इलाज़ के अभाव में जनता बे-मौत मरने मजबूर
Next Article राशन कार्डों का ई-केवाईसी और नवीनीकरण में तेजी लाएं
Related Posts
Add A Comment