नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने 05 ग्रामों में चलाया एड्स जागरूकता अभियान
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्रानुसार छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स या एचआईवी जागरूकता हेतु इंटेसिफाई आई ई सी कैंपेन के तहत रेड रिबन क्लब जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत महासमुंद जिले में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम सुश्री डॉ नीता बाजपेयी राज्य रासेयो अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग छग शासन के निर्देशानुसार चयनित 10 ग्रामों में प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद एवं डॉ. मालती तिवारी कार्यक्रम नोडल व जिला संगठक रासेयो के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस विशेष रूप से सुश्री नीतू मंडावी सहायक संचालक छग राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर एवं श्री अजय कुमार राजा सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस ग्राम मचेवा, परसठी, खैरा, बेमचा, साराडीह में रासेयो स्वयंसेवको द्वारा एड्स के प्रति लोगों को ग्राम के चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को जागरूक किया, प्रत्येक गांव में 30- 30 नारा लेखन कार्य किया गया । सुश्री नीतू मंडावी द्वारा एड्स संबंधित टोल फ्री नंबर 1097 के बारे अवगत करवाया साथ ही एड्स के कारण एवं उपाय को बताया गया । प्रत्येक ग्राम में जन जागरूकता रैली के माध्यम से एड्स के बचाव हेतु नारा लगाते हुए ग्रामीणों को एच आई वी रोग से बचने के उपाय को बताया गया । सभी पांच ग्रामों में लगभग 250 डोर टू डोर सर्वे कर स्वास्थ्य सर्वे एवं एड्स के प्रति लोगों को एड्स जानकारी ही बचाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया गया । उक्त अभियान में महासमुंद ब्लॉक के 5 महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लगभग 100 स्वयंसेवक एवं 05 कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम में पांचों ग्राम में लगभग 500 लोगों को एड्स के प्रति लाभान्वित किया गया । ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरस्वती वर्मा शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, श्री निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बीएड कॉलेज महासमुंद, श्री चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद, श्रीमती गायत्री चंद्राकर शांत्री बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद, श्री प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता पीजी कॉलेज महासमुंद उपस्थित रहे साथ ही सभी महाविद्यालय के स्वयंसेवक गोपी सिन्हा, शीतल देवांगन, लोकनाथ साहू, उर्मिला साहू, खुशबू साहू, कावेरी साहू, देवयानी, दामिनी, नीरज चंद्राकर, वेद प्रकाश, उगेश साहू सहित 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
फोटो