भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
भिलाई इस्पात संयंत्र के बी बी एम में काम करने वाले रामस्नेही गुप्ता का ड्यूटी के दौरान 23/1/2024 को एक पैर खोना पड़ा जिसमे उनका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में चला और 100 दिन एडमिट रहने के बाद अभी वो घर मे है ,गुप्ता जी ठेका में आसिफ खान कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे उनके घर मे दो बेटे और 2 बेटियां है वो 49 वर्ष के है।
उन्होंने समाज सेवी अरुण सिसोदिया को फ़ोन किया और बताया कि दिवाकर भारती जी ने आपका नंबर दिया है और गुप्ता जी मदद चाहते है मैं तुरंत हमारे मित्र शपथ फाउंडेशन के अशोक गुप्ता जी के साथ रामस्नेही गुप्ता जी की असमर्थता के कारण हम स्वयं कैम्प 1 में 29 नंबर वार्ड पहुंच पूरी जानकारी प्राप्त किया और सभी दस्तावेज लिए साथ ही ई एस आई सी प्रभारी भिलाई से बात किया और आद्योगिक स्वस्थ विभाग दुर्ग के डायरेक्टर आशुतोष पांडेय से बात कर शीघ्र पेंशन शुरू कराने और क्षतिपूर्ति दिलाने हेतु पुरी तरह आश्वस्त किया।जैसा कि विदित हो कि ई एस आई सी से मेडिकल बोर्ड के बाद प्रतिशत के अनुसार पेंशन निर्धारण हो जाएगा और लगभग 8,9 हज़ार तक पेंशन मिलेगा।28 जुलाई 2024 से घर पर है Eyes और उन्हें पेंशन व छतीपुर्ति नही मिल रही है।ज्ञात हो कि इससे पहले भी लगभग अलग अलग लोगो 15 लोगो को ई एस आई सी से बीमा के पी एफ की पेंशन हमने जन अधिकार परिषद की टीम के साथ सहयोग व कार्यवाही कर पेंशन शुरू कराया है और लगभग 6 लोगो को भिलाई इस्पात संयंत्र,नगर निगम व निजी कंपनियों में अनुकंपा नियुक्ति दिलाई है।हमारी कोशिश रहती है कि किसी के आंसू पांच सके और मानवता इंसानियत समाज मे बनी रहे।*