शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी
अक्लाडोंगरी थाना परिक्षेत्र अंतर्गत लोगों को किया जा रहा जागरूक लोगों को ठगी के शिकार होने से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार संबंधित थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगों को बैठक लेकर चौक चौराहा रंगमंच भावनो में इस साइबर ठगों से बचने के लिए जानकारी दिया जा रहा है, आए दिन किसी ना किसी माध्यम से लोग ठगी का शिकार बनते जा रहे हैं खून पसीने की कमाई को पाल भर में ही खाता से फुर्र् कर दिया जा रहा है , थाना प्रभारी श्याम सिंह शोरी ने बताया किसी अंजान् sms, अनजान OTP, लाटरी ,बार कोड, वी क्लिप ,आनजान कॉल आता है तो कोई जावाब नहीं देना है , ना हि अपनी परसनल जानकारी साझा नहीं करणा है ,कभी भी अपने एटीएम कार्ड की नम्बर या CVV नंबर मांग करता है तो नहीं देना है , इसी कड़ी मे सोशयल साइट मे अपनी वेक्तिगत फोटो ,क्लिप जानकारी साझा नहीं करने की जानकारी दिया , जानकारी मे बताये की आमजनों की ना जाने कितनो की पैसे इस तरह से लोगो की खाते मे डांका डाला गया है, सायबर आपराध मे आपराधी को ना कोई डर ना हि शर्म आता है ,वो ना गरीब ना अमीर देखता है जह भी हम यादी इस फ्रॉड कॉल SMS आने पे यादी जानकारी साझा करते कर देते है तो पल भर मे हि सालो की कमाई उड़ा दी जाति है , इस लिए इस पर सतर्कता जागरूकता हि हमे सुरछा प्रदान करगर शाबित हो सकता है, लोगो ने बड़ी उत्त्सुकता से थाना प्रभारी की बातो को सुने ।