बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर संबित मिश्रा के सफल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सयुंक्त तत्वधान में संचालित बीजादूतीर कार्यक्रम अन्तर्गत बीजापुर जिले में बीजादूतीर स्वयंसेवकों ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सामुदायिक स्तर पर एक सफल कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने हेतु विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन बीजापुर जिले के विकासखंड भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत पिनकोंडा, विकासखंड बीजापुर से ग्राम पंचायत धनोरा, विकासखंड भोपालपटनम से ग्राम चंदूर में किया गया। इसमें कुर्सी दौड़, व्हालीबॉल, क्रिकेट लंबी दौड़ इत्यादि खेल आयोजित किए गए। समुदाय स्तर पर लोगों में तनाव कम करने और स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य की समझ बनाने हेतु लाल गुब्बारा व साफ सीडी गतिविधी की गई। इस अवसर पर पुरुस्कार वितरण किया गया।
जागरूकता के दौरान बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ानी चाहिए। हमें अपने आसपास के लोगों की मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति को समझना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए।”
बीजादूतीर स्वयंसेवकों ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने और समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। बीजादूतीर के समन्वयक द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर लोगों को गोंडी एवं हल्बी भाषा में जागरूक किया गया।
आयोजन स्थल पर उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और बीजादूतीर स्वयंसेवकों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगे।
कार्यक्रम में महिलाओं, किशोरियों, पुरुष वर्ग की सहभागिता रही। जिला समन्वयक अशोक पांडेय, ब्लॉक समन्वयक भारत कारम, हर्षिता पंडा, योहान लाटकर एवं बी एम ओ संदीप कश्यप सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुप्रिया साहा,विकास सर्वा ,गौरी राव ,सी एच ओ मयूरी देवांगन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं महिला बाल विकास से सुपरवाइजर द्रोपति साहू, कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए।