बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
बिशासहे कुल कोलता समाज रायपुर (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में रामचण्डी दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होने श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर गढफुलझर की पावन धरा पर 16 अक्टूबर को समय दोपहर 02:00 बजे पधार रहे हैं। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के आगमन को लेकर शासन स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरधारी साहू बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज अध्यक्ष, अतिविशिष्ट अतिथि श्री अरुण साव उप मुख्यमंत्री,श्री ओपी चौधरी वित्त मंत्री, श्री दयालदास बघेल खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री,श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद, डॉ. सम्पत अग्रवाल विधायक बसना, विशिष्ट अतिथि श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद, श्री पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर, श्री द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी, श्रीमती चातुरी नंद विधायक सरायपाली, श्री सनत गडतिया विधायक बीजेपुर उड़ीसा, श्री त्रिविक्रम भोई पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह पूर्व विधायक, संरक्षकगण श्री सीएम प्रधान, श्री हरिचरण प्रधान, श्री व्यासदेव भोई, श्रीमती वृन्दावती पांडे जिला पंचायत सदस्य एवं श्रीमती सुशीला मलिक गढफुलझर सरपंच की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलता समाज के द्वारा प्रतिवर्ष रामचण्डी दिवस को सामाजिक व सामुहिक रूप से मनाया जाता है। बिशासहे कुल कोलता समाज की कुल देवी की अर्ध रात्रि पूजा की जाती है, उसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष “लोक झंकार” किरण शर्मा की प्रस्तुति कार्यक्रम एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम को भव्य रूप देने व्यापक तैयारी की गयी है।
फोटो