पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री ओंकारेश्वर सिंह द्वारा स्थानीय जनपद पंचायत सभागार पिथौरा में संकुल समन्वयकों एवं प्राचार्यों की बैठक ली, उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिक्षक अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन करते हुए समय निकाल कर प्रयास करें, ग्रामीण क्षेत्र के पालकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरलीकरण किया गया है, ओबीसी बच्चों की जाति प्रमाण पत्र बनवाने में ज्यादा परेशानी नहीं है और प्राथमिक शाला मे पढ़ रहे बच्चों के पिता का जाति बना हुआ है जिससे आसानी से बच्चों का भी बनाया जा सकता है, बैठक में मौजूद तहसीलदार श्री नितिन ठाकुर ने सेंट बैक हो रहे फार्म के प्रमुख कारण को बताते हुए उसके निदान भी बताया, कहा कि समन्वयको और शिक्षकों के प्रयास से हमें लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है, बैठक में इंस्पायर अवार्ड, यू डाइस प्रोग्रेसन, अपार आईडी जनरेशन जैसे ऑनलाइन कार्यों की समीक्षा की गई सभी से कहा गया कि एक सप्ताह मे अपने लक्ष्य का चिन्हाकन कर लें ताकि अगले बैठक में आ रही परेशानी को दूर किया जा सके, बैठक को सम्बोधित करते हुए बीआरसी श्री नरेश पटेल ने सभी से सहयोग की अपील की, बैठक में एबीओ श्रीमती लक्ष्मी डडसेना सहित 42 संकुलो के प्राचार्य और समन्वयक, ब्लाक नोडल श्री विवेक वर्मा, ऑपरेटर तेजराम यादव और जाति प्रमाण पत्र प्रभारी परिमल प्रधान उपस्थित थे
फोटो