राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य के साबरकांठा जिल्ले के इडर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया 12 अक्टूबर को रावण दहन किया गया बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण दहन के साथ दशहरा का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ वर्षों से मनाया जाता रहा है रावण दहन से पहले आतिशबाजी की गई । जहां रावण दहन का कार्यक्रम देखने क्षेत्र के आसपास के गांव से और इडर शहर से भारी भीड़ इडर नगर में एकत्रित हुई हर वर्ष की तरह इस बार भी विशालकाय रावण का दहन आयोजन समिति द्वारा किया गया था रावण दहन से पूर्व शानदार आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजन भी समिति द्वारा रखा गया था। इसके अलावा दशहरे के अवसर में संत द्वारा आशीर्वचन कार्यक्रम का भी आयोजन समिति के द्वारा रखा गया था ।