बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
मामला आवापल्ली अस्पताल का है जो एक कहावत के तर्ज पर उसूर ब्लॉक के बीएमओ करते नजर आ रहे है. इतना सही क्यों बोल रहे इसमें का राज छुपाने के लिए क्या सी सी केमेरे के एंगल बदले का राज या AC लगे हुए गोलमाल का पोल खुल ना जाये कही मामले कों लेकर बचाव तो नहीं? इस पर आवपल्ली में इस प्रकार की चर्चा जोरो पर है.वही इस प्रकार का कहवात कहते सुना गया.”डॉक्टर करें तो माफ,अन्य स्टाप करे तो पाप , ये कैसा है इंसाफ”.कुछ दिन पहले गायब रहने के बाद आकर करते हैं दैनिक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर वाला मामला सामने आया उसे लेकर जंहा बी एम ओ के कथन था की मेरे पास ही रहता है दैनिक उपस्थिति पंजिका में कोई गड़बड़ी नहीं.इस कों कोई ले नहीं जाता हस्ताक्षर कर मै मेरे अलमारी में रखता हूँ. इस कथन पर क्या सामने आ रहा आखिर बचाव करने का क्या कारण? बताया जा रहा है की आरएमए गिरधर लाल देशलहरे में और भी राज छुपे है उस राज कों छुपाने का तो नहीं अभी और भी कई कारण है कंही सीसी केमेरे का एंगल बदलने के कारण का पोल न खुले या ac बिल का राज व पोल न खुले का कारण तो नहीं?.बयोनों में बदल बदल कर बोल रहे ? मिली जानकारी के अनुसार स्टाप में ह्ड़कंप मच गया आखिर कैसे दैनिक उपस्थिति पंजिका से खुली राज जिसको लेकर जाँच पडताल चल रहा है लेकिन बिना बिना ड्यूटी के हस्ताक्षर पर कोई सुनवाई नहीं वही अन्य कोंइ गोल मारे नोटिस और स्पस्टीकरण का संतोष जानकारी नहीं तो कार्यवाही ये है नक्सल प्रभावित ईलाके में अधिकारी का रुतबा जिसमें स्वास्थ्य सुविधा लड़खड़ाई हुई है क्योंकि डाक्टर नदारद रहते हैं और मैदानी कर्मचारियों का रवैया भी गैरजिम्मेदाराना है.बीजापुर जिले के आवापल्ली ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुसगुड़ी में पदस्थ आरएमए गिरधर लाल देशलहरे जो कि हमेशा नदारद रहता है लेकिन बी एम ओ के शह पर कंहा की मै पंजीयन में हस्ताक्षर बरा करता हूँ.अगले खबर में कई और खबरों का होगा खुल्लासा.