जगदलपुर, दैनिक ट्रैक सीजी। बस्तर विधानसभा क्षेत्र भर्मण के दौरान बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने किंजोली राशन दुकान का निरीक्षण किया। राशन दुकान का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि दुकान सामग्री एवं स्टॉक रजिस्टर, दस्तावेज आदि अवलोकन कर प्रतिवेदन तैयार करके राशन में जो कमी हो रही है, उसे उच्च अधिकारी को अवगत कराऊंगा ताकि लोगों को राशन पर कमी ना हो।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित जगदलपुर द्वारा संचालित ग्राम किंजोली की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अचानक निरीक्षण करने पहुँचा यहां हितग्राहियों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि एक हितग्राही को निर्धारित मात्रा से दो माह की राशन में एक महीने का दिया जाता हैं जबकि दूसरे महीने का रोक लिया जाता हैं।
ग्राम प्रमुख रमेश कश्यप ने कहा की जिले में गरीबों के हक के राशन की कालाबाजारी रोकने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है जिम्मेदार विभाग की मिलीभगत के बगैर राशन की कालाबाजारी असंभव है परंतु जब जिम्मेदार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राशन की कालाबाजारी के संबंध में सबकुछ जानते और समझते हुए संरक्षण देकर दोषियों के बचाव का रूख अपनाकर अपनी ड्यूटी निभाएंगे तो इस प्रकार की कालाबाजारी को कोई नहीं रोक सकता है।