महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
कार्यालय कलेक्टर समाज कल्याण शाखा जिला महासमुंद छग के निर्देशानुसार मद्यपान निषेध सप्ताह के अंतर्गत शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राचार्य प्रो डॉ. अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन व डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत विषय पर पोस्टर , नारा लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जिला संगठक रासेयो डॉ. मालती तिवारी, यूथ रेडक्रॉस प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो श्री अजय कुमार राजा एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो श्रीमती राजेश्वरी सोनी, श्री प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र मंचस्थ रहे । डॉ. मालती तिवारी ने नशामुक्त भारत के उद्देश्य से छात्र छात्राओं को अवगत कराया की नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य आम जनता तक नशा से होने वाले कुप्रभाव को पहुंचना और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता फैलाना है । श्री अजय कुमार राजा ने कहा कि महात्मा गाँधी ने मद्यनिषेध का ऐसा सरल मंत्र दिया जिससे नये भारत का निर्माण हो सके, सुख और समृद्धि के लिए मद्यनिषेध का प्रचार घर -घर तक पहुँच सके | “मानव की सत्य पुकार, सुखी जीवन का भी सार, देश की सुख समृद्धि हेतु मद्यनिषेध का हो प्रचार” । श्रीमती राजेश्वरी सोनी ने पाश्चातय पहनावा, शराब, सिगरेट पीने से कोई समाज आधुनिक नहीं होता है | आधुनिक होने से तात्पर्य हमारे समाज की भौगोलिक स्थिति, सांस्कृतिक मूल्य, राजनैतिक नीतिया, आदेशों, रीति रिवाजों के अनुसार ऐसे नवीन परिवर्तित विचारों से है जिनसे हमारा समाज उन्नति करे । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीतम पटेल, द्वितीय स्थान नेहा शर्मा एवं तृतीय स्थान वासुदेव साहू रहे । नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिनेश कुमार, द्वितीय स्थान खुशबू कन्नौजे, तृतीय स्थान राजेश्वर देवांगन रहे। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तिलकचंद साहू, द्वितीय स्थान भूपेंद्र साहू एवं तृतीय स्थान रोशनी मांझी रही । इस पोस्टर, निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिता में हेमा चंद्राकर, मोनिका साहू, मुस्कान साहू, उर्वशी ध्रुव, महेश्वरी पटेल, सुमन यादव श्याम भोई, हरीश कुमार साहू, आशीष यादव, मंदीप साहू, ममता साहू, प्रतिभा गोस्वामी, तारनी सिन्हा, चांदनी जलक्षत्री, दीपिका चंद्राकर सहित स्वयंसेवक दिनेश साहू, भूपेश साहू , गोपी सिन्हा, उर्मिला साहू, शीतल देवांगन, खुशबू कन्नौजे, लोकनाथ साहू सहित कुल 70 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
फोटो