श्रद्धा और आस्था का केंद्र महामाया धाम बुचिपुर
बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)- पुरे देश मे शारदीय नवरात्रि पर्व की धूमधाम से मनाई जा रही है l बेमेतरा जिले के सबसे सुप्रसिद्ध मंदिर माँ महामाया धाम बुचिपुर मे नवरात्रि के पहले दिनों से ही श्रद्धांलुओं की भीड़ देखने को मिल रही है l पहले ही दिन से श्रद्धालु हजारों की संख्या मे पहुंचकर पूजा अर्चना कर शक्ति की देवी माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया l वर्तमान मे शारदीय नवरात्रि पर्व मे मनोकामना तेल ज्योति कलश 1396 एवं घृत ज्योति कलश 115 और कुल ज्योति 1511 प्रज्जवलित की जा रही है l महामाया समिति व क्षेत्रवासियो द्वारा प्रतिदिन जस गीत के माध्यम से माता सेवा की जा रही है। वही रात्रि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है। समिति द्वारा भक्तों के लिए पूरे पर्व प्रसादी और भोज भंडारा की व्यवस्था किया गया है l प्रतिदिन भक्तों की बड़ी संख्या मां महामाया के दर्शन के लिए बुचीपुर धाम पहुंच रहे है।