सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त भारत निर्माण अभियान अंतर्गत डाक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में विगत सरायपाली में दिनांक 26/ 9 /2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं नशामुक्ति से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था ।
जिसमें शासकीय महाविद्यालय बलौदा से 277 नियमित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
जिसमें शासकीय महाविद्यालय बलौदा में प्रथम स्थान पर कुमारी यज्ञसेनी पटेल बीएससी अंतिम वर्ष, कुमारी किरण सोना बीएससी अंतिम वर्ष द्वितीय स्थान ,एवं कुमारी प्राची भोई बीएससी अंतिम वर्ष ने तृतीय स्थान ,भाषण प्रतियोगिता प्रथम सुभाष बीसी, योगिता प्रधान द्वितीय, जूली साव तृतीय स्थान,रंगोली प्रतियोगिता में शिवानी मटारी प्रथम,प्राची भोई द्वितीय,निहारिका साहू तृतीय स्थान,पोस्टर प्रतियोगिता में नीतू डडसेना प्रथम,सुभाष बीसी द्वितीय,सूर्यकांत पाणिग्रही तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
आज दिनांक 7.10.2024 दिन सोमवार को आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह एवं डाक्टर भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा के संयुक्त तत्वावधान तथा युवा समाज सेवी रुपेश कुमार के विषेश सहयोग से नशामुक्ति संकल्प एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि अतिथि युवा समाज सेवी रुपेश कुमार सरायपाली, अध्यक्षता श्रीमति अनिता पटेल डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा विशिष्ठ अतिथि श्रीमती सारिका रुपेश कुमार, तिलक राम पटेल उपाध्यक्ष आदर्शवादी सेवा समिति डिग्रीलाल प्रधान, प्रफुल्ल सराफ, गुलाब कुमार,मंचासीन रहे |
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , पुरोधा पुरूष स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ किया गया । कार्यक्रम आईक्यूएसी जितेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी गजानंद नायक के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्राध्यापक गण किरण कुमारी, अंजेला लकड़ा,रश्मि निबार्गिया,रितुराज भोई व माधुरी प्रधान,चितरंजन स्वाइ तथा भारत माता वाहिनी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन कमला दीवान द्वारा किया गया।
फोटो