//प्रेस नोट //
आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर द्वारा ग्राम पंचायत फुनगा में नशा मुक्ति एवं नशा उन्मूलन विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर, किया गया। शिविर की शुरूआत पैरालीगल वालेटियर द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति से सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत कर किया गया। शिविर में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान पी०सी० गुप्ता द्वारा उपस्थित ग्रामवासीयों को संबोधित करते हुए कहा कि वे दृढ़ संकल्प एवं इच्छा शक्ति रखे तो वे मात्र तीन माह में नशे की लत से मुक्ति पा सकते है। नशा व्यक्ति के जीवन को नाश करने की प्रथम सीढ़ी है। माननीय ने कहा कि लगभग एफ.आई.आर. में नशे की बात आती है, यदि ग्रामवासीयों ने संकल्प ले लिया तो यह ग्राम नशा मुक्त ग्राम में गिना जायेगा। माननीय ने सरपंच महोदया से कहा कि आगामी छः माह बाद यदि ग्राम फुनगा नशा मुक्त ग्राम हो गया तो मैं निश्चित रूप से स्वयं यहां आके तमान ग्रामवासीयों से मुखातिव होउंगा। कार्यकम के अंत में महोदय के निर्देशानुसार शिविर में
उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में माननीय प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जय सिंह सरीते/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति कोतमा, माननीय द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान नरेंद्र पटेल, माननीय द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान महेंद्र कुमार उइके, माननीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्रीमान रविंद्र कुमार शिल्पी, माननीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सुश्री गुंजन गौड, माननीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड श्रीमती रश्मि बागरी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर, श्री एम०डी० चकवर्ती नायब तहसीलदार फुनगा, स्वास्थ्य विभाग से बी०एम०ओ० डॉ० श्री धनीराम सिंह, डॉ० अंजली राठौर एवं स्वास्थ्य परीक्षण दल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री शाबिर अली, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती शोभा पटेल, श्री आयुष सोनी, श्री विकास शुक्ला, अधिवक्ता श्री हनुमान शरण तिवारी, श्री राम किशोर सिंह राणा, ग्राम पंचायत फुनगा सरंपच श्रीमती रेखा सिंह, ग्राम फुनगा सहायक सचिव पुलिस प्रशासन, पैरालीगल वालेंटियर्स, पत्रकार बंधु, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं भारी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहें।