जीई फाउंडेशन का संजीवनी बालिका आवासीय छात्रावास दुर्ग में आयोजन
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
समाज सेवा में अग्रणी संस्थान गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से संजीवनी बालिका आवासीय छात्रावास दुर्ग में निवासरत प्रतिभावान बालिकाओं को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें सत्र 2021-22,सत्र 2022-23 और 2023-24 में राष्ट्रीय साधन सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) और सत्र 2022-23 और 2023-24 में लक्षित क्षेत्रों में हाई स्कूलों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठ) में चयनित हुईं प्रतिभावान बालिकाओं तथा सत्र 2023-24 में अपनी कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जीई फाउंडेशन से प्रदीप पिल्लई ने इस बालिकाओं का सम्मान करते हुए उम्मीद जताई कि अपना बेहतर भविष्य गढ़ने में ऐसे सम्मान सहायक होंगे। उन्होंने इन बालिकाओं को करियर से संबंधित मार्गदर्शन भी दिया। आयोजन में छात्रावास में कार्य करने वाले स्टाफ का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती गीता शर्मा (सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग) श्रीमती धनेश्वरी साहू (अधीक्षिका),समग्र परिवार विकास केंद्र से श्रीमती आभा शशि और सुचित्रा शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।