बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज)
शासकीय प्राथमिक शाला सुरकी में शाला प्रबंधन समिति पालकों, शिक्षकों का दूसरा मेगा बैठक विद्यालय में आहूत किए गए जिसमें त्रैमासिक परीक्षा परिणाम पर चर्चा, मेरा कोना, छात्र की दिनचर्या, बच्चे ने क्या सीखा, बच्चे बेझिझक बोलेगा, ड्रेस की साफ सफाई, बाल,नाखून कटाई पर चर्चा ड्राइंग पेंटिंग चित्र कला पर चर्चा बच्चों के शुद्ध लेखन अर्थात लेखन पर चर्चा विस्तार पूर्वक चर्चा, सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी नियमित रूप से अपना गृहकार्य करें है या नहीं बच्चों के नियमित रूप से गणेश, टाई, बेल्ट, में स्कूल भेजने उनकी स्वच्छता पर भी ध्यान देने के साथ ही नियमित शाला भेजने के लिए पालकों को प्रेरित किया गया। बैठक में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मार्कण्डेय, शाला संरक्षक सेवानिर्वित प्राचार्य जी.के. डेहरे, प्रधान पाठक कृष्णा कुमार सिन्हा श्री रामचेत पाल, श्री केशोराम राम साहू, टिकेंद्रे बंजारे, श्रीमती भावना घृतलहरे, श्रीमती राजकुमारी घृतलहरे, श्रीमती संसदीय आडील, श्रीमती मधु टंडन, निक्की मार्कण्डेय, राजकुमार वारे, रौशन कुमार कोशले, नितेश डेहरे, शिक्षक, पालकगण शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए ।