पखांजुर-आज कापसी वन परिक्षेत्र उप वनमंडल कापसी द्वारा बाइक रैली निकाली जो कि बड़गांव से कापसी होते हुये पखांजुर तक रेली निकली जिसमे सभी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने भाग लिया कापसी वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्ता तारम ने बताया कि वन संरक्षण सप्ताह प्रतिवर्ष दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक मनाया जाता है जो कि वन्य प्राणियों के रक्षा के लोगो को जागरूकता दिलाने के लिये, आजकल लोग अपनी स्वार्थ के वन्य प्राणी को निर्मम हत्या कर देते है या अनजाने में वाहन दुर्घटना में वन्यप्राणी की मृत्यु होते है जानकारी देते हुये आगे भी कहा कि अगर पन्यप्राणि सड़क पर करते हुए नजर आए तो वाहन को रोकर वन्यप्राणी को जाने के बाद ही वाहन को आगे बढ़ाए इसी प्रकार जंगल मे पक्षियों को गुरेल व तीर धनुष बंदूक इत्यादि से न हत्या कर अगर कोई भी वन्यप्राणी गांव गली मोहल्ले में आवश्यक परेशान करते है तो नजदीकी वन विभाग को सूचना करे उसी परिस्थितियों में वन विभाग को सूचना देने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा वन्यप्राणी को सुरक्षित स्थानों पर पहुचा जाएगा
वन परीक्षेत्र कापसी द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया
Related Posts
Add A Comment