नशा व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करती है – अजय कुमार राजा
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की वाणिज्य विभाग, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल व डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो की मार्गदर्शन में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित किया गया । कार्यक्रम में श्री अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य व कार्यक्रम अधिकारी एवं यूथ रेडक्रॉस प्रभारी, श्रीमती राजेश्वरी सोनी सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, श्री मनबोध चौहान सहायक प्राध्यापक, श्रीमती परवीन करीम अतिथि सहायक प्राध्यापक, श्री योगेश साहू अतिथि सहायक प्राध्यापक मंचस्थ रहे । श्री अजय कुमार राजा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। साथ ही उन्होंने पारिवारिक दूरियां भी एक प्रकार का नशा है तो सभी विद्यार्थियों को अपने पारिवारिक में किसी प्रकार से मतभेद या दूरियां हो तो उन्हें दूर करने का प्रयास करें । नशे के लत में सामान्य लक्षणों में भूख न लगना, खराब समन्वय, बेचैनी, काम में रुचि न लेना, वित्तीय समस्याएँ, गुप्त व्यवहार, बार-बार मूड में बदलाव और चिंता शामिल हैं। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए नशा मुक्ति ही एक उपाय है। कुछ लोगों का मानना है कि लत पर काबू पाना सिर्फ़ इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है। नशे की लत मस्तिष्क पर भी प्रभाव होता है। नशे के प्रभावों से बचने के लिए इसे तुरंत छोड़ना ही बचाव का एकमात्र उपाय है। श्रीमती राजेश्वरी सोनी ने नशे की लत व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। नशे के तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह के प्रभाव होते हैं। नशे की लत मस्तिष्क, गले, फेफड़े, पेट, अग्न्याशय, यकृत, हृदय और तंत्रिका तंत्र जैसे विभिन्न अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है। शरीर और मस्तिष्क को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाने के लिए नशा मुक्ति आवश्यक है। नशा मस्तिष्क के कार्य को बाधित कर सकता है, जिससे निर्णय लेने और गाड़ी चलाने के समस्या हो सकती हैं। इससे अवसाद, अल्जाइमर रोग, अनिद्रा, चिंता और अन्य समस्याओं जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं । श्री अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष द्वारा नशा न करने हेतु शपथ दिलाया गया ।मंच संचालन श्री अविनाश चौहान जनभागीदारी व्याख्याता वाणिज्य द्वारा किया गया ।
फोटो