टैक् की न्यूज़ संभाग प्रमुख महेंद्र श्रीवास्तव अनूपपुर
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तरह-तरह के बैनर पोस्ट र एवं अन्य साधनों के माध्यम से करोड़ अरब रुपए खर्च कर रही है परंतु अनूपपुर जिले में अनूपपुर नगर पालिका अंतर्गत इतना गंदगी फैला हुआ है की अनूपपुर नगर पालिका की कर्मचारी व अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता अनूपपुर नगर पालिका अंतर्गत शासकीय कन्या विद्यालय के सामने आदिम जाति सैवा सहकारी बैंक जिस पर दिन भर किसानों किसानों का आवागमन बना रहता है तथा सैकड़ो किसान प्रतिदिन उसे बैंक पर आकर खाद बीज संबंधी राशि का आहरण करते हैं उसे बैंक के सामने नगर पालिका के द्वारा इतना गंदगी फैला दी गई है कि किसानों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नवरात्रि में कई किसानों के द्वारा मां दुर्गा का उपासना कर व्रत भी रहते हैं परंतु बैंक जब जाते हैं तब वहां पर इतना गंदगी देखने को मिलता है कि उनके व्रत रहने गंदगी से आना जाना भी मुश्किल पड़ जाता है आए दिन मोहल्ला वासियों के द्वारा बैंक के सामने काफी गंदगी फैलाई जाती है दिन भर उसे बैंक के सामने से अनूपपुर जैसी बड़े-बड़े शहरों की बड़े-बड़े नेता भी उसी रास्ते पर आवागमन करते हैं परंतु उन नेताओं को भी बैंक के सामने की गंदगी नजर नहीं आती क्योंकि वह बैंक से सैकड़ो किसान प्रतिदिन आकर किसान हित में लाभ लेते हैं अनूपपुर नगर पालिका प्रशासन पूर्ण रूप से प्रदेश के साथ-साथ नगर पालिका भी किसान विरोधी है जहां-जहां भी किसानों की लिए सुविधा मिलनी चाहिए वहां पर गंदगी का अंबार फैला दी जाती है सब्जी मंडी में भी प्रतिदिन हजारों किसान आते हैं वहां पर भी भारी गंदगी देखने को मिलती है जिले के पत्रकार केवल भ्रष्टाचार में लिफ्ट अधिकारियों से वसूली तक ही सीमित रह गए हैं कभी भी किसी भी पत्रकार को यह गंदगी नहीं दिखता है जब बैंक के कर्मचारियों के द्वारा इस संबंध में ट्रैक सीजी न्यूज़ की संभाग प्रमुख महेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा पता किया गया की क्या बैंक के सामने कभी कोई कर्मचारी नगर पालिका का स्वच्छता अभियान के तहत कबीर साहब सफाई कराई गई तब जवाब मिलता है की स्वयं देख लीजिए हम इस संबंध में कुछ नहीं कहना चाहते देखने पर पता चला की मोहल्ला वासियों द्वारा ही बैंक के सामने नित्य प्रतिदिन गंदगी फैलाई जाती है और नगर पालिका प्रशासन एवं जिला अनूपपुर कलेक्टर के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत उन चुनिंदा पत्रकारों की अखबारों पर स्वच्छता अभियान का ढोंग रजाकार लाखों का विज्ञापन लेकर और किसानों को विज्ञापन के माध्यम से स्वच्छता अभियान में भ्रमित कर मोटी-मोटी रकम वसूल लेते हैं अनूपपुर जिला कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासन से क्षेत्र के किसान मांग कर रहे हैं कि तत्काल किसानों के बैंक के सामने से गंदगी हटवाने की कार्यवाही करें एवं नगर पालिका प्रशासन पर फर्जी स्वच्छता अभियान की गई है उसे पर कार्रवाई करें