पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
क्षेत्र के विधायक भूपेश बघेल के द्वारा शासकीय स्कूलों में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। जिसका विरोध सेलुद के उपसरपंच कर रहे है । कांग्रेस नेत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के समर्थित पंचो के समर्थन के माध्यम से वे उपसरपंच बने है ।आज उसी पार्टी को सलाह देने का काम ग्राम पंचायत सेलुद के उपसरपंच कर रहे है। जानकारी का अभाव है की ज्ञान की ही कमी है यह समझ से परे है।लेकिन स्वामी आत्मानंद स्कुल में सेलुद सहित आसपास दर्जनों गांवों के बच्चे पढाई करते है और विधायक प्रतिनिधि इनमें से किसी भी गांव के व्यक्ति को बनाना पार्टी और विधायक का स्वतंत्र विचार और अधिकार होता है। न ही अन्य गांव के विधायक प्रतिनिधि बनाने से किसी गाँव के इतिहास का अपमान होता है ।जय श्री वर्मा ने कहा की उप सरपंच अपनी जानकारी दुरुस्त कर लेंवे । जिस चुनकट्टा निवासी को प्रतिनिधी बनाने का वो विरोध कर रहे है उसके स्वयं के बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कुल में पढ रहे है ।सेलुद की पावन मिट्टी के लिए अपने पांच साल में क्या काम किए है उसे बताये कैसे दो बार सेलुद की जनता उन्हे चुनाव में नकार चुकी है ।उन्होंने गांव के श्रमिको से कार्य लेने के बाद भी उनकी राशि भुगतान क्यों नहीं करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा की कांग्रेस के समर्थन में कैसे उपसरपंच बने। इसको भी जनता को बताना चाहिए । गांव हित की बात कर रहे है तो ये भी बताए की अभी गांव के किसानों द्वारा फसल बचाने के लिए गांव के गौठान में घुमंतु मवेशी का व्यवस्था किया जा रहा है ।उसमे गौठान का ताला तोड़कर व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास क्यों किया गया? कांग्रेस पार्टी देश मे राज करने वाली चिंतनशील पार्टी है । उन्हे कांग्रेस पार्टी को सलाह की जरुरत नहीं है।