10 रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक हुए स्वच्छता कार्य के लिए सम्मानित
गांधी जी के विचारों को आत्मसाद करके आगे बढ़ो – डॉ. मालती तिवारी
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
कार्यालय उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय अटल नगर रायपुर छग शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर ब्लॉक महासमुंद की 10 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसी तारतम्य में आज 02 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता अभियान का समापन कार्यक्रम शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी की जयंती मनाया गया । समापन कार्यक्रम में डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद, श्री अजय कुमार राजा कार्यक्रम संयोजक, डॉ. सरस्वती वर्मा एवं श्री सितोष झुल्पे कार्यक्रम अधिकारी मंचस्थ रहे । डॉ. मालती तिवारी ने कहा की मानव जीवन का सर्वांगीण विकास स्वच्छता से ही संभव है, वर्तमान समय में गांधी जी के विचारों का आत्माद करने की आवश्यकता है ।
स्वच्छता केवल कुछ दिनों के लिए नही बल्कि हमे हर दिन खुद को और हमारे आस पास को स्वच्छ रखना आवश्यक है । श्री अजय कुमार राजा ने किये गए कार्यों को बताते हुए कहा कि महासमुंद ब्लॉक के अपने अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय सहित महासमुंद शहर के सब्जी बाजार, बस स्टैंड, महामाया तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया वहां अपशिष्ट कूड़ा को, सड़े गले सब्जियों को कूडादान में डाला गया, बस स्टैंड में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया और अपने अपने विद्यालय महाविद्यालय में स्वच्छता के प्रति शपथ लिया एवं परिसर को स्वच्छ किया । नारा लेखन एवं जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, लोगों को खुद को एवं अपने आस पास को स्वच्छ रखने का आवाह्न किया । समापन कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधी रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया । जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेदांश चंद्राकर गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद,द्वितीय स्थान कु. पूजा महेश्वरी शांत्रीबाई कॉलेज महासमुंद एवं तृतीय स्थान प्रवीण चंद्राकर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज महासमुंद रहे । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकुमारी भारती श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, द्वितीय स्थान लक्ष्मी चंद्राकर, तृतीय स्थान मधु दीवान इंडियन कॉलेज महासमुंद रही । विजेता एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया । साथ ही सभी 10 इकाई के कार्यक्रम अधिकरियों एवं स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया ।समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी सोनी पीजी कॉलेज महासमुंद, श्री निर्मल बंजारे श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, श्री सितोष झुल्पे आत्मानंद हिंदी विद्यालय महासमुंद, श्रीमती गायत्री चंद्राकर शांत्री बाई महाविद्यालय ,सुश्री अनिता वंजारी गुड शेफर्ड स्कूल, मधुमति चंद्राकर आशीबाई गोलछा कन्या स्कूल, श्री सालिकराम ढीमर शासकीय पॉलिटिक कॉलेज महासमुंद,वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद सहित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के लगभग 110 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। आभार व्यक्त डॉ. सरस्वती वर्मा द्वारा किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक गोपी सिन्हा व कावेरी साहू द्वारा किया गया ।
फोटो