बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
प्रार्थी परषोत्तम पाल पिता जनक पाल उम्र 38 साल साकिन खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा ने दिनांक 30.09.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.09.2024 के मध्य रात्रि में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा घर के बगल में पेड के निचे रखे पुरानी इस्तेमाली ट्रेक्टर ट्राली कीमती करीबन 80,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 303 (2) भारतीय न्याय सहिता (बीएनएस) कायम कर विवेचना लिया गया।
प्रार्थी उमाशंकर देवांगन उम्र 51 साल साकिन भद्राली थाना चंदनू जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.08.2024 को अपने घर के बगल स्कुल सामने रोड किनारे भदराली में खडी किया था किसी अज्ञात चोर मेरे न्यू विश्वकर्मा ट्राली क्रमांक सीजी 25 के 1247 पुरानी स्तेमाली कीमती 70,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 303 (2) भारतीय न्याय सहिता (बीएनएस) कायम कर विवेचना लिया गया।
प्रकरण में विवेचना पतासाजी के दौरान संदेही अनिल ऊर्फ अमन सोनवानी से उक्त दोनो प्रकरणों के संबंध में पुछताछ करने पर पता चला कि उक्त दोनो दिनांक घटना समय को दुर्गेश सोनवानी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशादेही पर चोरी गये दोनों ट्रेक्टर ट्राली पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त सोनालिक ट्रैक्टर मंडी को जप्त किया गया। प्रकरण में साक्ष्य छुपाने के नियत से ट्राली को पेंट करना पाये जाने से प्रकरण में 3(5), 238 बीएनएस जोडी गयी है।
प्रकरण में आरोपी 1. अनील ऊर्फ अमन सोनवानी पिता भगतराम सोनवानी उम्र 29 साल 2. दुर्गेश सोनवानी पिता भगवत सोनवानी उम्र 19 साल दोनो साकिनान एरमशाही चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 02.10.2024 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक ओंकार साहू, सउनि राजेश ठाकुर, थाना सरगांव जिला मुंगेली स्टाफ सहायक उप निरीक्षक मधुकर, आरक्षक राहुल यादव, गोविंद वर्मा, भलेश्वर जायसवाल, आरक्षक राजेश कुर्रे, सुनील साहू,, संजय साहू, निरंजन वैष्णव एवं अन्य स्टाफ का अहम भुमिका रही।