दैनिक टैक सीजी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भैयाथान राजेश गुप्ता सलका
सलका – अघिना
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका अघिना में तीन दिवसीय स्काउट – गाइड/ रेंजर रोवर शिविर का समापन सोमवार को किया गया।
ज्ञात हो कि विकासखंड स्तरीय द्वितीय सोपान के इस शिविर में कुल चार स्कूलों के स्काउट गाइड और रेंजर रोवर दलों ने हिस्सा लिया। शनिवार 28 सितंबर से 1 अक्तूबर तक आयोजित इस शिविर में स्काउट के नियम, कार्य और उद्देश्य और समाज के प्रति कर्तव्यों की जानकारी दी गई साथ ही स्काउट दलों को गांठ बांधना,टेंट लगाना, झंडा बांधना, प्राथमिक उपचार सहित अन्य साहसिक क्रियाकलापो का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।उक्त शिविर में शाउमावि सलका -अघिना से स्काउट दल और उनके शिक्षक सुनील चक्रधारी और पंकज गुप्ता , शासकीय कन्या उमावि स्काउट दल और स्काउट शिक्षिका अरुणा किंडो, शासकीय हाई स्कूल खोपा से स्काउट शिक्षक हरिलाल एक्का और मनोज तिर्की और और सर्व मंगला विद्यालय के स्काउट – गाइड और रोवर – रेंजर दलों ने सहभागिता निभाई। स्काउट शिक्षकों ने शिविर में बच्चो को अनुशासन के साथ ही राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने और संकट के समय संयम से काम लेने के साथ समाज सेवा के साथ ही सामाजिक चेतना और जागरूकता लाने की दिशा में कार्य करने को प्रोत्साहित किया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक अनिल शर्मा ने स्काउट छात्रों को पोषण , उचित दिनचर्या सहित रोगों के प्रति जागरूकता का उपाय बताया । शिविर में सौ से अधिक स्काउट गाइड और रोवर रेंजर के छात्र छात्राएं शामिल हुए। शिविर का समापन सोमवार को स्काउट दलों को प्रमाणपत्र वितरण के साथ किया गया।