भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सदस्यों द्वारा 1 अक्टूबर, 2024 को विश्व वरिष्ठ जन दिवस के अवसर पर, भिलाई इस्पात सियान सदन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें भिलाई इस्पात सियान सदन- रिटायरमेंट होम में रहने वाले वरिष्ठ जनों का सम्मान, विशेष मेडिकल चेकअप तथा संध्याकाल वरिष्ठ जनों के मनोरंजन हेतु संगीत संध्या का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सुबह के समय, सियान सदन के निवासियों गुलाब भेंट कर स्वागत किया और स्नेह भरे अभिवादन के साथ उन्हें वरिष्ठजन दिवस की शुभकामनाएं दी।
01 अक्टूबर 2024 की शाम को सियान सदन में एक सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार उपस्थित थे। श्री पवन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर और भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित सभी अतिथियों ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया और उनके खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर सियान सदन के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल थे। जिनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री पीके सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) श्री अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री प्रशांत तिवारी, महाप्रबन्धक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर, महाप्रबंधक (टीएसडी-उद्यानिकी) डॉ एन के जैन, सहायक महाप्रबंधक (ईडी-एचआर सचिवालय) श्री के के साहू, उपमहाप्रबंधक (टीएसडी) श्री राघवेन्द्र गर्ग और वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री एस के कामड़े सपत्नीक उपस्थित थे।श्री पवन कुमार ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने यह दिन आपके जीवन भर के अनुभव, क्षमता, उपलब्धियों और योग्यता का सम्मान करने के लिए समर्पित किया है। सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना और उन्हें सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा हम हमेशा आपके बीच मौजूद रहेंगे और आपका समर्थन करेंगे, आपसे सीखेंगे और आपका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करते रहेंगे।
प्रारंभ में श्री उत्पल दत्ता ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला तथा समाज में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका एवं महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र मानवीय सहायता एवं सभी सामाजिक मुद्दों पर बेहद संवेदनशील है। सियान सदन के बुजुर्गों ने अपने श्रम से भिलाई इस्पात संयंत्र को सींचा है, यह अवसर उनके इस योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का है।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के के वर्मा ने किया। संध्याकाल आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा – एल एंड ए) श्री जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया । धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री एस के कामड़े ने किया।
इस अवसर पर ताल अकादमी भिलाई के कलाकारों में सेवानिवृत्त महाप्रबंधक श्री बसंत दिवेकर, श्री दीपेंद्र हलधर, श्री राकेश नेमा, सुश्री गीता सिंह, सुश्री रीता मंडल और सुश्री रामेश्वरी अकुला ने विभिन्न संगीतमय प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक संध्या में मनोरंजक प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए वरिष्ठ नागरिकों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान सियान सदन के वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। श्री सुरेन्द्र नाथ बंगा ने उर्दू कविता प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा, जबकि श्रीमती सरोज बंगा ने गजल प्रस्तुत की। इस अवसर पर श्री श्याम सुन्दर बरोरी ने मधुर गीत प्रस्तुत किया और श्रीमती कुसुम भट्ट ने मनभावक भजन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बीएसपी के सीएसआर विभाग के अधिकारियों ने भी सियान सदन के निवासियों से आशीर्वाद लिया। सीएसआर विभाग ने सियान सदन निवासियों के लिए सामूहिक नाश्ते का भी प्रबंध किया था। सियान सदन के सभी निवासियों ने इस सौहार्दपूर्ण और स्नेहपूर्ण कार्य के लिए सीएसआर विभाग और भिलाई इस्पात बिरादरी के प्रति अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया।
भिलाई के सेक्टर 9 स्थित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र से आई विशेषज्ञों की मेडिकल टीम ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सियान सदन रिटायरमेंट होम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया। स्वास्थ्य शिविर में सियान सदन के निवासियों ने ब्लड-शुगर, एचबी और बीपी की जांच सहित निवारक स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।