दैनिक टैक सीजी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भैयाथान राजेश गुप्ता सलका
सलका :- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना-सलका विकास खण्ड -भैयाथान, जिला-सूरजपुर, छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान 1 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विविध गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि प्रतिवर्ष एक से सात सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष पोषण सप्ताह का थीम – “सभी के लिए पौष्टिक आहार ” है। तथा राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का पोषण अभियान एनीमिया की रोकथाम, विकास निगरानी, सुशासन और प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रभावी सेवा वितरण,पूरक पोषण, “पोषण भी,पढ़ाई भी ” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहा है। इसके तहत कार्यक्रम अधिकारी ने अपने व्याख्यान में सर्वप्रथम छात्राओं को संतुलित और पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्य से अवगत कराया। ताकि छात्राएं स्वयं जागरूक होकर अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को भी जागरूक कर सकें।
वास्तव में पोषण माह को एक जन आंदोलन बनाना है जिससे बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं और परिवार को पौष्टिक भोजन एवं स्वस्थ भविष्य के लिए प्रेरित कर हम “सही पोषण,देश रोशन” और कुपोषण मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।महीने भर चलने वाले इस अभियान में व्याख्यान, चर्चा -परिचर्चा, पोस्टर, स्लोगन, दीवार लेखन,पोषण थाल, पोषण रंगोली आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा छात्राओं ने अपने गृह ग्राम के नजदीकी आंगन बाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पोषण अभियान चलाया। इस अभियान का समापन 30 सितंबर को आंगन बाड़ी केंद्र सलका में महिला एवं बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मंजू मधुकर एवं आंगन बाड़ी कार्यकर्ता नीरा राजवाड़े, कलावती दुबे, नमिता गुप्ता, अन्नपूर्णा गुप्ता, सुमित्रा शर्मा, धनेश्वरी, पूनम यादव, शिव कुमारी, चंद्रलता, मनवेशा राजवाड़े,छाया एवं अन्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को महावारी, स्वच्छता, पोषण संबंधित जानकारी दी गई। छात्राओं ने पोषण कविता प्रस्तुत किया तथा कार्यकर्ता नीरा राजवाड़े ने पढ़ाई भी, पोषण भी पर सुमधुर सुआ गीत प्रस्तुत किया।राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता अभियान में अनीता राजवाड़े,मीना राजवाड़े, गायत्री राजवाड़े, नेहा राजवाड़े , लक्ष्मनिया राजवाड़े, पूनम राजवाड़े,माही, रोशनी, निर्मला, जयमाला, राजकुमारी, चित्रमणी राजवाड़े, पिंकी यादव, पिंकी राजवाड़े, काजल यादव, भगवती राजवाड़े, प्रेमकुमारी, यशवंती एवं अन्य छात्राएं सक्रिय रहीं।