बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा के बालिका छात्रावास की छात्राओं ने 29 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली। इस अभियान में छात्राओं ने न केवल बालिका छात्रावास परिसर की सफाई की बल्कि कृषि महाविद्यालय परिसर में भी सफाई अभियान चलाया। इसके साथ ही महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण को बढ़ाया देने के लिये छात्राओें ने फ्लावर प्लांट का पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्रमुख अधिष्ठाता डॉ. संदीप भण्डारकर सर ने किया और एन.एस.एस. प्रमुख एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साक्षी बजाज की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय में हर कार्यक्रम की सफलता के लिये यह टीम निरंतर सहयोग प्रदान करती है।
इस पहल ने न केवल महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता को बढ़ावा दिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जागरुपता के प्रति भी सकारात्मक संदेश दिया है।