ब्यूरो चीफ शत्रुघन सिन्हा धमतरी
धमतरी जिले की डुबान क्षेत्र ग्राम पंचायत चिखली में ग्रामीण महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के 35 महिलाएं इस प्रशिक्षण में भाग लिए , सेक्टर चिखली में धनेश्वर सिंग मांझी डी. एस.टी. नेशनल अकैडमी अर्सेटी ने जानकारी दिया बैंक ऑफ़ बडौदा के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु पैरा मशरूम उत्पादन करने, आईंस्टर मशरूम,मिल्क,बटन, अलग-अलग प्रकार की प्रशिक्षण में जानकारी दिया जा रहा है जिसे प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को एक व्यवसाय की जरिया की माध्यम बन सकता है, इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए चार नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जन्मतिथि पत्ता के प्रमाण पत्र बैंक पासबुक आधार कार्ड मनरेगा कार्ड राशन कार्ड इन चीजों की आवश्यकता होती है। साथ ही दोपहर में भोजन कि व्यवस्था किया गया है। इस कार्य में जुड़कर काम ब्याज दर में लोन भी व्यवसाय के लिए दिया जा रहा है।