महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में शनिवार को पालिका कार्यालय स्थित उनके सभाकक्ष में गरबा नाइट्स आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में इस वर्ष नवरात्र पर्व पर हाईस्कूल मैदान में आयोजित गरबा नाइट्स कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सभापति बबलू हरपाल, वरिष्ठ पार्षद मीना वर्मा, सरला मदनकार, मनीष शर्मा, लता चंद्राकर, निरंजना शर्मा, तारा चंद्राकर, सपना गोलछा, ईशा टंडन, डागेश्वरी चंद्राकर, शेवता गुप्ता, सोनम, आशा, लीना, दशोदा,श्रेयांश चोपड़ा, अरिश, शाबिर, रोहित, नीरज, सागनजोत, उदय, अंकित, जग्गू, शोभा शर्मा, निरंजना चंद्राकर, कुकुम शुक्ला, राजेश्वरी तिवारी, राजश्री ठाकुर, गुरुप्रीत गुरुदत्ता, यश चावला, मनदीप, सोहेल सहित समिति के सदस्य उपस्तिथ रहें।
पंचमी को चुनरी यात्रा
आयोजन समिति द्वारा बैठक में तय किया गया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचमी के दिन हाईस्कूल मैदान से 51 मीटर की चुनरी शोभायात्रा निकाली जाएगी और नगर की कुलदेवी माँ महामाया को चढ़ाई जाएगी।
फोटो